सीतापुर | जिले की खैराबाद में दो दिन पूर्व बजरंग मुनि पर हुए जानलेवा हमले के प्रकरण में आज अयोध्या तथा नैमिषारण्य से आगे एक सैकड़ा साधु-संतो ने डीएम आवास पर पहुंच कर जिलाधिकारी विशाल भरद्राज से वार्ता की तथा उनसे प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की बताते चले की दो दिन पूर्व शहर से सटे खैराबाद कस्बे के संत बजरंग मुनि सहित उनके अंगरक्षक व दो अन्य लोगों पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ था जब विवादित आम की बैग में कुछ लोग जबरन छिड़काव करने गए | इन लोगों का विरोध करने पर बजरंग मुनि पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें चार लोग बुरी तरह से जख्मी हुए थे | इस मामले में साधु-संतो में घोर रोष व्याप्त है | इस को लेकर आज महंत संतोषदास खाखी मनगढ़, महंत दामोदरदास खाखी अयोध्या, महंत पवन गिरी सिधौली तथा बाबा भरतदास डंका वाले नैमिषारण्य सहित सैकडो की संख्या में साधु संत मौजुद रहे | संतो ने डीएम से मिलकर कहा कि बजरंग मुनि पर हमला करने वालों परद कड़ी कार्रवाई की जाए अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो साधु-संत आदोंलन करेंगे |